अपराध की योजना बनाते तीन गिरफ्तार

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

भागलपुर। शहीद चौक के पास अपराध की योजना बनाते तीन बदमाशों को शनिवार देर शाम को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड निवासी राहुल सिंह, उर्दूबाजार का अभिमन्यु सिंह व तातारपुर निवासी बंटी पासवान गिरफ्तार अपराधियों में शामिल हैं। एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि किसी दुकान में चोरी करने की योजना थी। इन अपराधियों के पास से कोई भी हथियार या आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है। अभिमन्यु व राहुल का आपराधिक रिकार्ड रहा है। मोटरसाइकिल चोरी व लूट की घटनाओं में पहले भी जेल जा चुका है। बंटी का आपराधिक रिकार्ड का पता लगाया जा रहा है। पूछताछ के बाद रविवार को तीनों को जेल भेज दिया गया।

—————–

विशेष अभियान में दंगाकांड का आरोपी समेत 85 वारंटी गिरफ्तार

भागलपुर : शनिवार को विशेष अभियान के तहत चर्चित 1989 दंगाकांड का आरोपी असानंदपुर निवासी मु. मुजफ्फर समेत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से समेत 85 वारंटी पकड़े गए। गिरफ्तार वारंटियों में लोदीपुर में पांच, जीरोमाइल में तीन, तिलकामांझी में दो, नाथनगर में चार, गोराडीह में दो तथा आदमपुर में एक वारंटी शामिल है। एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटियों में नौ लोग जेल भेजे गए।

– See more at: http://www.jagran.com/bihar/bhagalpur-12456408.html#sthash.Jbo1oI9e.dpuf