धान का बीज नहीं लेना चाह रहे किसान

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

सरकार द्वारा अनुदानित दर पर दिये जा रहे धान का बीज प्रखंड क्षेत्र के किसान नहीं लेना चाह रहे है. क्षेत्र के किसान पुरुषोत्तम सिंह, गोपाल सिंह, प्रकाश यादव, कैलाश सिंह आदि ने बताया कि सरकार द्वारा दिये गये बीज पर विश्वास नहीं रहा, पिछले वर्ष भी हमलोग कृषि विभाग द्वारा दिये गये धान का बीज बोये थे जो ठीक ढंग से अंकुरित नहीं हुआ था. इसलिए हमलोग अब खुले बाजार से ही धान का बीज खरीदते हैं.

प्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा श्री विधि योजना से 393 किसानों को बीज देना है, लेकिन अब तक मात्र 53 किसानों ने ही लिया है. शंकर धान योजना से 2023 किसानों को बीज देना है, लेकिन अभी तक 159 किसान ही बीज लिये हैं. जीरो टीलेज योजना से 154 किसानों को बीज देना है, लेकिन मात्र 06 किसानों द्वारा ही बीज लिया गया है. सरकार किसानों के लिए कई तरह के अनुदानित दर पर बीज या कृषि उपकरण दे रहे है, लेकिन किसान लंबी कागजी प्रक्रिया के उलझन में फंस कर फायदा लेने से वंचित रह जाते है. बीएओ अभिमन्यु कुमार ने बताया कि किसान सलाहकार हड़ताल में थे अब काम पर लौट आये है.
Source: Banka News