फाइलों ने सोख लिया काबर का पानी

Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

उद्धारक की जरूरत : विश्व प्रसिद्ध इस झील में आते थे कई देशों के पक्षी
बेगूसराय का काबर झील 15 हजार, 780 एकड़ में फैला है. विदित हो कि इसका स्थान पूरे विश्व में प्रसिद्ध माना जाता है. एक समय था जब विश्व के कई देशों से पक्षी यहां आकर आराम फरमाते थे, लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण यह अपने अस्तित्व को खोते जा रहा है. समस्याओं से ग्रसित इस झील परिक्षेत्र में एक तरफ जहां जंगल उजाड़ हो चुके हैं, वहीं वन्य प्राणी व पशु-पक्षी धीरे-धीरे विलुप्त होते जा रहे हैं.
Source: Begusarai News